Banner 728x90 - 3327363

MOTIVATIONAL POEMS IN HINDI | 2020 |

MOTIVATIONAL POEMS IN HINDI | 2020 |


नमस्कार दोस्तो में आज फिर लेकर आया हूं कुछ बेहतरीन motivational poem in hindi,
motivational poems in hindi for students,
short motivational poems,motivation poem आप सबके लिए।

हर नई सुबह तेरी है एक बहुत ही प्यारी कविता जो आपको अंदर से झकझोर कर रख देगी आपकी कोशिशों आपकी मेहनत को एक नया आयाम देगी में यही कामना करता हूं।

First poem:-

हर नई सुबह तेरी है motivational poem in hindi

motivational poem in hindi,  motivational poems in hindi for students,  short motivational poems,motivation poem
Motivational poem in hindi


MOTIVATIONAL POEM


मेहनत की तू राह चुन
दुनिया की मत ना सुन
खुद से पूछ
खुद से ही बाते कर
तू कामयाब होगा 
रख ये जुनून

आसमान की ओर देख
कोशिश कर अनेक
उड़ना तू भी जानता है
खुद की कामयाबी की
आदत डाल
मेहनत कर
ओर
शीशे में देख

हर नई सुबह 
तेरी है
तेरी हर बेहतर 
शाम के लिए
उठ कर मेहनत कर
कोशिशों कि आदत डाल
तेरे होने वाले ऊंचे नाम 
के लिए


 पेड़ों के भी
 टूट जाते है पते
पर वो फिर भी 
अपनी हिम्मत को
टूटने नहीं देते
वो खड़े रहते है
इस तेज धूप में
करते है इंतजार
नए पतो के लिए
हर नई सुबह 
तेरी है
तेरी हर बेहतर 
शाम के लिए


है सूरज निकला
अब तू भी निकल
एक मंज़िल बना
रास्ता बना
फिर बिना रुके
बिना थके
लगातार चल
हर नई सुबह 
तेरी है
तेरी हर बेहतर 
शाम के लिए


ठोकरों की तू आदत डाल
खुद का भी तू
रख ख्याल
मंज़िल चाहे कितनी भी दूर हो
खुद से करता चल सवाल
समय को समझ
खुद को पहचान
बिना आराम लिए
हर नई सुबह 
तेरी है
तेरी हर बेहतर 
शाम के लिए

चींटियां भी तो चलती है
बस मेहनत को ही चुनती है
उनका हौसला ही बनाता है 
उन्हें ज़िंदा
वरना रोज मरती है
पैरो के नीचे आकर
फिर भी कोशिश करती है
बस सुबह शाम के अनाज के लिए
हर नई सुबह 
तेरी है
तेरी हर बेहतर 
शाम के लिए

एक कोशिश by
 hrmotive

Second poem:-
दुनियां निराली है motivational poem in hindi

MOTIVATIONAL POEM


motivational poem in hindi,  motivational poems in hindi for students,  short motivational poems,motivation poem
Motivational poem in Hindi


ये दुनिया निराली है
गैरो के लिए बजात्ती ताली है
अपनों के लिए 
मुंह पर गाली है
ये दुनिया निराली है


ये तुम्हे बताएगी
कुछ सिखाना चाहेगी
तुम्हे खुद से तोड़कर
गैरो से यूं जोड़कर
तुम्हे ही नीचा दिखाएगी


तुम जो इनको देख रहे
ये बाहर से जो महक रहे
ये आंखो का तुम्हारा धोखा है
ये पहले तुम्हे हंसाएं गे
फिर रुलाने का इनको मोका है
रुलाने का इनको मोका है


पर खुद का साथी चुन तू खुद को
तू दूर से ही
इनको सलाम कर
प्रणाम कर

ये दुनिया निराली है
गैरो के लिए बजात्ती ताली है
अपनों के लिए 
मुंह पर गाली है
ये दुनिया निराली है

सब है बुरे में नहीं कहता
पर है सब अच्छे
ये नहीं हो सकता
तू सीख हुनर
जानने का
अच्छे बुरे को पहचानने का
ये दुनिया निराली है
गैरो के लिए बजात्ती ताली है
अपनों के लिए 
मुंह पर गाली है
ये दुनिया निराली है

एक कोशिश by
 hrmotive

में कामना करता हूं कि आपको ये motivational poem in hindi,
motivational poems in hindi for students,
short motivational poems,motivation poem आप को पसंद आती होगी।

Post a Comment

0 Comments