Banner 728x90 - 3327363

11 HABITS YOU NEED TO STOP

11 HABITS YOU NEED TO STOP 


नमस्कार दोस्तो में आज लेकर आया हूं वो 11 HABITS जो आप को छोड़ देनी चाहिए,


11 habits you need to stop, Motivational quotes in Hindi, Motivational poems in Hindi

  11 HABITS YOU NEED TO STOP 


1. DON’T BE YOUR OWN WORST ENEMY


कभी भी अपने ही रास्ते का रोड़ा ना बने.
मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आपको भी अपने प्रति तरह तरह के विचार आते है ,नकारात्मक विचार आते है तो इनपर काबू पाने की कोशिश कीजिए।

अपने प्रति अच्छे विचार ओर सकारात्मक सोच पर काम कीजिए मन को शांत रखकर आप का जीवन खुशहाल हो जाएगा।

में इस के लिए हर सुबह उठकर कुछ भी जो मुझे शांत रखता है सकारात्मक सोच वाले वाक्य सुनता हूं।

2. STOP BEING BUSY


 व्यस्थ होना मस्तिष्क की एक स्तिथि है जिसका मतलब है कि आपके मन बहुत कुछ चल रहा है जिसके लिए आपने कोई भी प्लान भी बनाया है.
 मगर सच्चाई तो यह है कि आप सारी प्रतिक्रियाएं बस अपने मन ही मन में देते है जो कि आपको करना भी चाहिए ओर आपको इन सभी प्रतिक्रियाओ को जरूरत है एक किताब पर लिखने की ताकि कल को आप अपने आप को व्यस्थ ना समझे।
 जब आपको लगे की में अब मुक्त है खुद को ये कहने से की में व्यस्थ हूं तब अपने जीवन के लक्ष्य की तरफ़ सोचे की मुझे क्या करना है।

Related articles must read
MOTIVATIONAL POEMS

3. STOP LEAVING LIFE UP TO CHANCE


जब आप अपनी ज़िन्दगी को रोक लेते है ओर इंतजार करते है किसी मौके का तब आप अपनी इस ज़िन्दगी को जी ही नहीं रहे है.
         तब इस भाव में आप अपने सपने के जीवन को नहीं बल्कि किसी ओर के जीवन को जी रहे है।
          जब आपके पास कोई लंबी दूरी तक जाने वाला कोई लक्ष्य ना तब आपको जरूरत होती है इसी लक्ष्य की जो आपको चुनना ही ओर इसी के पीछे हाथ धोकर पड़ जाना है तब आज के दिन में ओर उस दिन मैं आपको खुद ही अंतर समझ आ जायेगा।

4. DON'T BE A SCARCITY THINKER


क्या आपकी भी आदत है बस कुछ ही हद तक सोचने कि या में कहूं तो कम सोचने की तब आप गलत जा रहे है तो आप बंद कीजिए सोचना नहीं बल्कि काम सोचना ।
कम सोचने का मतलब है कि ज़िन्दगी की सीमित है इसमें हर किसी को लगता है कि सब कुछ सीमित है जैसे किसमय सीमित है,पैसा सीमित है कुछ आप भी सोचिए।
 वे लोग जिनकी सोचने में अभाव होता है वो या तो जीतते है या हारते है वे अपनी जानकारी को सीमित ही रखना चाहते है वे डरते है ओर हमेशा छोटा ही सोचते है।
 ओर दूसरी तरफ जो सोचने की सारी हदें पार कर देता है उनके पास हर बार कुछ नया होता है उनका हर जगह मान सम्मान होता है ओर वो हर परीक्षा के लिए तैयार रहते है।
 इसलिए सोचो ओर बड़ा सोचो।

MUST READ ARTICLES:-

5. STOP LIVING PAYCHECK TO PAYCHECK


क्या आप भी बस तनख्वाह पाने के लिए कार्य करते है पर इस बात से में ये नहीं कहना चाहता की मुफ्त में काम करो पर में ये कहना चाहता हूं कि आप काम वो चुनो जिसमें आपका मन हो जिसे करना आपको अच्छा लगे।
  ऐसा कार्य करने पर आपको तनख्वाह के साथ साथ मन कि खुशी भी मिलेगी।
आप इस पर कैसे काबू पा सकते है
पहले जानिए की आपको समस्या क्या आ रही है बजट को लेकर
फिर अपना एक बजट तैयार कीजिए
ओर फिर उस पर काम शुरू कीजिए

अंत में को आपको खुशी मिलेगी वो बहुत ही अद्भुत होगी किसी भी अन्य खुशी से।


MUST READ ARTICLES:-

6. STOP PUTTING OFF STARTING THAT BUSINESS


आप कभी भी दो कार्यों को एक साथ करने के लिए ना चुने चाहे इसमें आपकी रुचि ही क्यों ना हो क्यूंकि ये सही समय नहीं है।
मेरा कहना का तात्पर्य यह है कि पहले आप अपनी वितिय स्थिति को सुधार ले फिर किसी दूसरे काम को साथ करने के लिए चुने।


7. STOP LOOKING FOR FULFILLMENT OUTSIDE OF YOU.


बाहर को वस्तुओ को नजरअंदाज कीजिए जिनसे आप को कोई फर्क ना पड़ता हो.

में जानता हूं कि यह बहुत मुश्किल है खुद को देखना खुद को अनुभव करना पर जब आप यह समझ लेंगे और खुद को देखेंगे आप की लाइफ उसी दिन अपने आप अच्छी हो जाएगी।

8. STOP COMPARING YOURSELF TO OTHER PEOPLE


अपनी तुलना दूसरो से करना छोड़ दीजिए।

क्यूंकि आज सोशल मीडिया के जमाने में आपको बस दूसरो कि पिक्चर दिखाई देती है ना कि उनका पूरा जीवन सोशल मीडिया आप पर नकारात्मक प्रभाव डालता है जब आप भी कुछ ऐसा करते है या किसी के जैसा बनना चाहते है।
आप उन लोगो को फॉलो कीजिए जो आपको बताए की आप कैसे अपनी ज़िन्दगी को ओर बेहतर बना सकते है अपने सपनों को पूरा कर सकते है।


MUST READ ARTICLES:-


9. STOP TRYING TO DO TOO MUCH AT ONE TIME


आप किसी भी कार्य को एक ही बार या में कहूं तो जल्दी से जल्दी करने कि कोशिश मत कीजिए इससे आप अगर एक बार भी इस तीव्रता में गलती कर बैठे को आप को गुस्सा आने लगेगा ओर समय भी खराब होगा ।
इसलिए कार्य को आराम ओर मन से कीजिए।

 10. STOP SAYING YOU “CAN’T AFFORD” SOMETHING 


क्या आपकी भी यही आदत है कि में इसे अफोर्ड नहीं कर पाऊंगा तो जल्दी से इस आदत को बदल डालिए।

जब आप इस आदत के शिकार होते है तो आप अपनी सारी ताकत को अपने पैसों पर निर्भर कर देते है।

जो कि आपकी सोच में अभाव का प्रतीक है।

जब आप इस पर काबू पा लेते है तो आप ज्यादा अवसर डूंडने लगते है आप अपने खर्च को भी कम करना शुरू करके नए अवसरों की तलाश करने लग जाते है।

11. DON’T THINK YOU DON’T HAVE WHAT IT TAKES


यदि आपको खुद पर विश्वास नहीं है तो शुरू कर दीजिए खुद पर डाउट कर्णबंड कर दीजिए।

क्यूंकि अगर आपको खुद पर विश्वास हो तो आप कुछ भी कर सकते चाहे आप दिखने में स्मार्ट हो या नहीं इस से कोई फर्क नहीं पड़ता।

आप जीत सकते है जब आपको पता हो की आप क्या करना चाहते हो।

आपकी सबसे बड़ी ताकत आप खुद हो इस लिए खुद को पहचानो ।


MUST READ ARTICLES:-


हमारी यह पोस्ट आपको बताने के लिए है की आपको क्या क्या करना बंद कर देना चाहिए।



Post a Comment

0 Comments