Banner 728x90 - 3327363

motivational poem in Hindi 2020

Motivational poems in Hindi 2020


नमस्कार दोस्तो आज में हाज़िर हुआ कुछ बेहतरीन motivational poem in Hindi, motivational poem in hindi for students,short motivational poems in hindi about success के लेकर जो इंसान में एक आग जगा देती हैं कुछ करने की कुछ पाने की जो इंसान को पूरी तरह से झकझोर कर रख दे ।


motivational poem in Hindi,best motivational poem in hindi for students,short motivational poems in hindi about success



motivational poem in Hindi,best motivational poem in hindi for students,short motivational poems in hindi about success
Motivational poem in Hindi 2020 for students

बाते कर तू खुद से
खुद से कर सवाल तू
जिसे छुपा रखा है खुद में तूने
उसे बाहर निकाल तू

तू हारे या जीते 
ये बाद की बात है
पर तू ये सोच की 
तुझे हरा सके किसकी इतनी औकात है


तेरी हार तुझ पर है
तेरी जीत तू खुद है
तू खुद से पूछ क्या चाहिए तुझे
तू काफी हाज़िर जवाब है


तुझे बहुत मिलेंगे ओर कहेंगे 
ये कर वो कर
तुझे कुछ नहीं करना बस 
इतना कह देना 
भाई चल अपना काम कर


तू गैरो की चिंता छोड़
खुद को समझा 
खुद को मना
ये दुनिया निराली है
गैरो के लिए बजात्ती ताली है
अपनों के लिए 
मुंह पर गाली है


बाते कर तू खुद से
खुद से कर सवाल तू
जिसे छुपा रखा है खुद में तूने
उसे बाहर निकाल तू

यह भी पढ़े:

motivational poem in Hindi,best motivational poem in hindi for students,short motivational poems in hindi about success
Motivational poem in Hindi 2020


कोशिश ही एक मात्र रास्ता है
जो बनाता हर इंसान की दास्तां है

तो चल अपने पथ पर
बिना रुके बिना झुके
जब तक मंज़िल ना मिले
जब तक मंज़िल ना मिले

ठहरना मौत है
चलना है ज़िन्दगी
माना होगी मुलाकाते मुश्किलों से तुम्हारी
पर रखना याद मुश्किलें कुछ नहीं है
 तुम्हारी कोशिशों के आगे

तो चल अपने पथ पर
बिना रुके बिना झुके
जब तक मंज़िल ना मिले
जब तक मंज़िल ना मिले

कुछ रोकेंगे तुम्हे
कुछ हंसेगे तुम पर
पर तुम भी हंसना उनको हंसता देखकर
पर चलते रहना अपने पथ पर


तुम चले हो अकेले
तो मत करो करो इंतजार किसी के साथ का
तुम्हे लाखो मिलेंगे
लाखो छोड़ेंगे
पर नहीं है खुद के जैसा साथ किसिका

तो चल अपने पथ पर
बिना रुके बिना झुके
जब तक मंज़िल ना मिले
जब तक मंज़िल ना मिले


तुम चले हो तो डटकर चलो
हर दुख पीड़ा से हटकर चलो
ना देखो बाए दाए 
बस मुस्कुरा कर 
अपने लक्ष्य की तरफ
लगातार चलो

तो चल अपने पथ पर
बिना रुके बिना झुके
जब तक मंज़िल ना मिले
जब तक मंज़िल ना मिले


रास्ते में तुम्हारे
कभी बारिश भी होगी
तो कभी होगी तेज धूप
पर कोशिशे ही तुम्हारी
लगाएगी तुम्हे तुम्हारी
मंज़िल पाने की भूख

तो चल अपने पथ पर
बिना रुके बिना झुके
जब तक मंज़िल ना मिले
जब तक मंज़िल ना मिले


तू सोच इस खुले आसमान की तरह
ओर सपने भी देख
कोशिश करता जा
चलता जा
मत लगाना कभी ब्रेक

तो चल अपने पथ पर
बिना रुके बिना झुके
जब तक मंज़िल ना मिले
जब तक मंज़िल ना मिले

यह भी पढ़े:

इस के साथ ही में कामना करूंगा की आपको हमारी यह कोशिश पसन्द आई होगी और इसी तरह की बेहतरीन Motivational poem in Hindi 2020,motivational poem in Hindi,best motivational poem in hindi for students,short motivational poems in hindi about success
के लिए हमारे साथ जुड़े रहे






Post a Comment

0 Comments