Banner 728x90 - 3327363

best motivational poem in hindi for students 2020

best motivational poem in hindi for students


नमस्कार दोस्तो आज में फिर हाज़िर हुआ हूं कुछ inspirational sports poems in hindi,best motivational poem in hindi for students, motivational poem in hindi for students के लिए ओर में कामना करूंगा कि आपको आज की हमारी  कोशिश पसंंद आएगी।


यह भी पढ़े:-

best motivational poem in hindi for students



best motivational poem in hindi for students

जिद है तो इंसान है

नहीं तो बेजान है

पर अगर जिद हो सच्ची 

तो देती हर इंसान को पहचान है
जिद है तो इंसान है
जिद है तो इंसान है

जिद होती है परिंदो है कि
जिन्हे बिना मंज़िल के ना आराम है
जिद है तो इंसान है
जिद है तो इंसान है

जिद होती है किसान की
इस चमकती बिजली में
कड़कती धूप में
सर्दी भी बेहिसाब होती है
पर करता है कड़ी मेहनत
जब तक झलक ना दिख जाए 
अपनी कड़ी मेहनत के ईनाम की
जिद होती है किसान की


जिद होती है मां की
वो दर्द भी सहती है
पर फिर भी ना कुछ कहती है
सौ दुखो के बाद भी
रहती है वो हंसती सी
जिद होती है मां की

यह भी पढ़े:-

यह कविता है इंसान की जिद की हर उस से संबंधित जो एक दृढ़ निश्चय एक संकल्प के साथ जीता है जिसे तलब है कुछ करने की जिसे तलब है कुछ पाने कि जो हिम्मत करता है ओर अपनी मंज़िल की तरफ भागता है में यह कविता उन सभी को अर्पित करता हूं धन्यवाद।

Best Motivational poem in Hindi


inspirational sports poems in hindi,best motivational poem in hindi for students, motivational poem in hindi for students
best motivational poem in hindi 

तू जाग अब
तू भाग अब
मंज़िल की कर तलाश तू
बहुत रह लिया बन कर आम
कर कोशिश ओर बन जा खास तू

तुझे रास्ता ढूंढ़ना होगा
खुद को अब पाने के लिए 
खुद को ही अब खोना होगा
तू जाग अब
तू भाग अब
मंज़िल की कर तलाश तू

तू है अकेला सोचकर
तूने बहुत किया आराम है
कभी खुद से भी पूछता तू
हर सुबह की साथी शाम है
तू जाग अब
तू भाग अब
मंज़िल की कर तलाश तू


तू कभी नदी में बहते पानी को देख
वो रास्ता अपना स्वयं बनाते है
उनकी मंज़िल होती है दूर
फिर भी बिना थके बिना रुके 
बस चलते जाते है
तू जाग अब
तू भाग अब
मंज़िल की कर तलाश तू


कोशिश ही है ज़िन्दगी 
कोशिशों से है जीवन
पर तू अब भी है सोच रहा 
क्या सोचता रहेगा आजीवन
तू जाग अब
तू भाग अब
मंज़िल की कर तलाश तू


समय को तेरी तलाश है
मेहनत से खुद को तराश अब
तू जाग अब
तू भाग अब
मंज़िल की कर तलाश अब

यह भी पढ़े:-

यह कविता उन सब के लिए जो बस सोच रहे है कुछ करने की बस सोचे जा रहे है उन्हें जरूरत है अपनी सोच को एक संकल्प में बदलने की उन्हें जरूरत है अब उठने की ओर अपने सपने ओर मंज़िल की तरफ चलने की धन्यवाद।

इसी के साथ ही में कामना करूंगा की हमारी यह कोशिश नहीं आपको पसंद आयी होगी इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहे ।
ओर अगर हमारी यह कोशिश आपको पसंद आया है तो कृपया इसे शेयर कीजिए अपने दोस्तो अपने परिवारजनों को
धन्यवाद।

यह भी पढ़े:-

Post a Comment

0 Comments