best motivational poem in hindi for students
यह भी पढ़े:-
best motivational poem in hindi for students
best motivational poem in hindi for studentsजिद है तो इंसान हैनहीं तो बेजान हैपर अगर जिद हो सच्ची |
तो देती हर इंसान को पहचान है
जिद है तो इंसान है
जिद है तो इंसान है
जिद होती है परिंदो है कि
जिन्हे बिना मंज़िल के ना आराम है
जिद है तो इंसान है
जिद है तो इंसान है
जिद होती है किसान की
इस चमकती बिजली में
कड़कती धूप में
सर्दी भी बेहिसाब होती है
पर करता है कड़ी मेहनत
जब तक झलक ना दिख जाए
अपनी कड़ी मेहनत के ईनाम की
जिद होती है किसान की
जिद होती है मां की
वो दर्द भी सहती है
पर फिर भी ना कुछ कहती है
सौ दुखो के बाद भी
रहती है वो हंसती सी
जिद होती है मां की
यह कविता है इंसान की जिद की हर उस से संबंधित जो एक दृढ़ निश्चय एक संकल्प के साथ जीता है जिसे तलब है कुछ करने की जिसे तलब है कुछ पाने कि जो हिम्मत करता है ओर अपनी मंज़िल की तरफ भागता है में यह कविता उन सभी को अर्पित करता हूं धन्यवाद।
Best Motivational poem in Hindi
best motivational poem in hindi |
तू जाग अब
तू भाग अब
मंज़िल की कर तलाश तू
बहुत रह लिया बन कर आम
कर कोशिश ओर बन जा खास तू
तुझे रास्ता ढूंढ़ना होगा
खुद को अब पाने के लिए
खुद को ही अब खोना होगा
तू जाग अब
तू भाग अब
मंज़िल की कर तलाश तू
तू है अकेला सोचकर
तूने बहुत किया आराम है
कभी खुद से भी पूछता तू
हर सुबह की साथी शाम है
तू जाग अब
तू भाग अब
मंज़िल की कर तलाश तू
तू कभी नदी में बहते पानी को देख
वो रास्ता अपना स्वयं बनाते है
उनकी मंज़िल होती है दूर
फिर भी बिना थके बिना रुके
बस चलते जाते है
तू जाग अब
तू भाग अब
मंज़िल की कर तलाश तू
कोशिश ही है ज़िन्दगी
कोशिशों से है जीवन
पर तू अब भी है सोच रहा
क्या सोचता रहेगा आजीवन
तू जाग अब
तू भाग अब
मंज़िल की कर तलाश तू
समय को तेरी तलाश है
मेहनत से खुद को तराश अब
तू जाग अब
तू भाग अब
मंज़िल की कर तलाश अब
यह भी पढ़े:-
यह कविता उन सब के लिए जो बस सोच रहे है कुछ करने की बस सोचे जा रहे है उन्हें जरूरत है अपनी सोच को एक संकल्प में बदलने की उन्हें जरूरत है अब उठने की ओर अपने सपने ओर मंज़िल की तरफ चलने की धन्यवाद।
इसी के साथ ही में कामना करूंगा की हमारी यह कोशिश नहीं आपको पसंद आयी होगी इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहे ।
ओर अगर हमारी यह कोशिश आपको पसंद आया है तो कृपया इसे शेयर कीजिए अपने दोस्तो अपने परिवारजनों को
धन्यवाद।
यह भी पढ़े:-
0 Comments