आप इस से क्या समझे चलिए में समझाता हूं हर इंसान अपने जीवन में कोई ना कोई सपना देखता है आप भी देखते होंगे की में आईपीएस अधिकारी बनुगा ,में वकील बनूंगा, में डॉक्टर बनूंगा ये सपने हर इंसान देखता है।
सपने देखना आसान है इसमें हमारी कोई पूंजी नहीं लगती क्यों सही कहा ना।
मगर सपनो को पूरा करने में मेरे दोस्त बहुत कुछ लगता है ओर सबसे बड़ी वस्तु जो आपकी लगती है वो है आपका कीमती समय और समय तो लगेगा ही क्यूंकि सपना भी तो आपका ही है ।
2.GOAL
अब आपने सपना देख लिया कि मुझे ज़िन्दगी में ये करना है मगर सपना देखने से नहीं होगा ना आपको अपने सपने को छोटे छोटे भागो में बांटना होगा क्यूंकि शुरुआत हमेशा छोटे कामो से करनी चाहिए क्योंकि छोटे कामों में हुई गलती से हम उभर सकते मगर हम यही गलती किसी बड़े काम को करते समय करेंगे तो नुकसान बहुत बड़ा होगा।
इसलिए अपने सपनों को छोटे छोटे भागो में बांटी ओर अपना काम शुरू करो।
3.STRATEGY
आपने सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए उसे छोटे छोटे भागो में बांट लिया बस अब जरूरत है एक बेहतरीन शुरुआत की जो आप कभी भी कर सकते है ।
किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए कोई निश्चित समय नहीं होता ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसे पूरा करने के लिए तैयार है।
अगर यदि आप समय के इंतजार में रहेंगे तो वो समय कभी नहीं आएगा क्यूंकि संत कबीर दास जी ने सही कहा है
"काल करे सो आज कर ,आज करे सो अब
पल में परलय होएगी बहुरी करेगा कब"
आप अपने काम को आज कल पर मत थोपो की कल करूंगा ये गलती ही इंसान अपने जीवन में करते है इसलिए शुरुआत करो ,
ओर आज से ही करो,
क्यूंकि शुरुआत ही हमें अंत तक लेकर जाती है।
ओर अंत में आता है
4.ACTION
सबसे अंत में आता है एक्शन क्यूंकि जब तक हम पूरी ईमानदारी और पूरी मेहनत के साथ काम नहीं करते तब तक सपने देखने का कोई फायदा नहीं है।
जब तक हम खुद को बाकी वस्तुओं से हटाकर अपने लक्ष्य की तरफ नहीं दौड़ते तब तक सब बेकार है।
इसलिए जब भी किसी काम को करने की मन्न में सोचो तो उसे पूरी ताकत के साथ करो नतीजा चाहे जो भी हो बस अपना कर्म करो क्यूंकि
सफलता की कोई परिभाषा नहीं होती हमारी कोशिशें ही सफलता की परिभाषा बनती है।
में कामना करता हूं कि आज का हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और। मै कामना करता हूं कि आपका जो भी सपना हो जरूर पूरा हो।
So keep motivated Keep smiling
0 Comments