POSITIVE MOTIVATIONAL QUOTES
Motivational quotes in Hindi, inspirational quotes in Hindi
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर ओर में लेकर आया हूं कुछ बेहतरीन POSITIVE MOTIVATIONAL QUOTES आप के लिए तो चलिए आगे बढ़ते है
Here you will get answers of these most searched questions that are:-
1. What are the best motivational quotes?
2. What is a positive quote for today?
3. What are good inspirational words
Positive Motivational quotes
Quote 1
तब तक आप कुछ नहीं कर सकते,
जब तक आप एक शरुआत नहीं करते
Quote 2
जिन्हे सपनो को हकीकत में बदलने की चाहत होती है
वो किसी हार से नहीं डरते
Quote 3
जब भी आप किसी कामयाब इंसान को देखते है,
तब आप भी एक बार के लिए साहसी निर्णय ले लेते है
Quote 4
ज़िन्दगी बोझ उन्हीं को लगती
जो हर बुरी बात पर रोने लगते है
उस पर बार सोचते है
पर ज़िन्दगी वही जीते है जो
दुख की घड़ी को भी पार करके
हंसने की हिम्मत रखते है
हमारा आराम हमें थकान देता है
जबकि हमारी लगातार की कोशिशें
हमें अपना नाम देती है
Quote 6
हर नई सुबह
हमारी बेहतर शाम के लिए होती है
Quote 7
आप तब तक समुन्द्र को पार नहीं कर सकते
जब तक कि समुन्द्र के किनारे को देखने का आपमें साहस ना हो
Quote 8
विश्वास कीजिए आप यह कर सकते है,
अगर मन में ठान लिया तो आधी जीत हो गई
Quote 9
उठो और अपने काम को
अपने नाम में बदल दो ...
Quote 10
राहा कोई भी हो पकड़ कर चलिए ..
अगर ह कदम सच्चे..
तो अकड़ कर चलिए
Quote 11
बुरी खबर है यह की समय उड़ता है,
लेकिन अच्छी खबर यह है की ,
आप इसके पायलट हो
Quote 12
सफल भी वही होते है
जिनको बस अपनी मंज़िल दिखाई देती है
उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि
मंज़िल कितनी दूर है
Most viewed posts of our blog:-
में कामना करता हूं कि आपको हमारी यह कोशिश पसंद आयी होगी
धन्यवाद
0 Comments