Banner 728x90 - 3327363

motivational quotes in Hindi for students

Motivational quotes for students in Hindi inspirational quotes for students in Hindi

दोस्तो आज की भीड़ भरी दुनिया में हर कोई अपने आप को कामयाब देखना चाहता है और इसी लक्ष्य को लेकर काफी मेहनत करता है और इसी मेहनत में उसे कई बार अपने लक्ष्य को लेकर कभी सफल नहीं हो पाता और अपने आप को कमजोर समझने लगता हैं और अपने लक्ष्य से भटक जाता है।
         मगर दोस्तों चाहे कुछ भी ही जाए हमें फिर उसी रास्ते पर आना पड़ता है एक बार फिर उसी मेहनत और लगन के साथ खुद को उस लक्ष्य की ओर बढ़ना पड़ता है चाहे जो कुछ भी हो जाए हमें रुकना नहीं है अगर हम रुके तो समझ लेना आप हार चुके हैं इसलिए बढ़ते रहो ।
      आज में आपको कुछ मोटिवेशनल बाते बताऊ गा।

             

“अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की कोशिश मत करो, बस आप सही बने रहो, एक दिन वक्त खुद गवाही दे देगा !

“इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं, हम वो सब कर सकते है जो हम सोच सकते है, और हम वो सब सोच सकते है जो हमने आज तक नहीं सोचा !

“भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है, जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है। आपने रास्ते खुद चुने, क्योकि आपको खुद से बेहतर कोई नहीं जानता !

“विश्वास वह शक्ति है जिस से, उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है !

“सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती है, और असफलता तुम्हे दुनिया का परिचय करवाती है !




हम कामना करते हैं कि आपको हमारी यह कोशिश पसंद आती होगी यदि हां तो जुड़े रहे हमारे साथ हर रोज मोटिवेट रहने के लिए जुड़े रहे।

Post a Comment

0 Comments