Banner 728x90 - 3327363

Corona virus at present in india

आज कॉरोना वायरस हर जगह अपनी दस्तक दे चुका है चीन के वहां शहर से निकला और दुनिया के हर हिस्से में अपनी ताकत दिखा चुका है ।आज जरूरत है तो इसकी गंभीरता को समझना और इस से बचने की हर कोशिश को पूरा करना।



    जैसा कि सबको पता है भारत में सरकार नै 21 दिनों का लॉकडाउ न घोषित किया है मगर हम आज भी इस वायरस की गंभीरता को नही समझ पा रहे है या समझ ही भी चाहते ।

       यही गलती इटली नै की ओर उस गलती का नतीजा सारी दुनिया के सामने है।भारत में हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग जो हर रोज़ अपने घरों से बाहर निकलते है फिर वो पुलिस वालो की सिध में आ जाते है और अपना परसाद पाते है।
         ये सरासर गलत है जब हम अपने घरों से बाहर निकलते है तब हम केवल अपनी ज़िन्दगी को ही नहीं बल्कि अपने परिवार की ज़िन्दगी को भी खतरे में डालते है।

 एक तरफ जहां सरकार सभी के पास हर जरूरी सुविधा पहुंचाने कि कोशिश में जुटी है वहीं कुछ सरकार को नीचा दिखाने में जुटे हुए है।
     यह समय किसीको नीचा दिखाने का नहीं बल्कि एकता से एकजुट होकर कोरॉना वायरस से लड़ना होना चाहिए ।
       वही आज कल हो रही सोशल मीडिया पर हो रही विरला विडियोज को आज हर किसी के लिए एक उपहास बन गया है ।
        लेकिन आज जरूरत है सरकार का साथ देने का अपना ओर अपने परिवार का ध्यान रखने का।
     

          इसलिए अपना ध्यान रखे

          हर एक घंटे में अपने हाथो को अच्छी तरह से धोएं

          अपने मुंह कि मास्क से ढककर रखें

          अपने परिवार को समय दे


वही पर कुछ मेम्स भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किए जा रहे है जो भी काफी मजेदार है और हंसने के लिए मजबुर कर देते है।

Source  memesmasters


ओर इसके साथ ही हुई कोच वायरल विडियोज जो आपको हंसने पर मजबुर कर देगी
Source of video is whatsapp





इसलिए कोशिश करिए घर से बिना किसी जरूरी काम के ना निकले वरना आपकी भी विडियोज वायरल हो सकती है

इसलिए
#Stayhome
#staysafe
#covid19


          

Post a Comment

0 Comments