आज कॉरोना वायरस हर जगह अपनी दस्तक दे चुका है चीन के वहां शहर से निकला और दुनिया के हर हिस्से में अपनी ताकत दिखा चुका है ।आज जरूरत है तो इसकी गंभीरता को समझना और इस से बचने की हर कोशिश को पूरा करना।
जैसा कि सबको पता है भारत में सरकार नै 21 दिनों का लॉकडाउ न घोषित किया है मगर हम आज भी इस वायरस की गंभीरता को नही समझ पा रहे है या समझ ही भी चाहते ।
यही गलती इटली नै की ओर उस गलती का नतीजा सारी दुनिया के सामने है।भारत में हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग जो हर रोज़ अपने घरों से बाहर निकलते है फिर वो पुलिस वालो की सिध में आ जाते है और अपना परसाद पाते है।ये सरासर गलत है जब हम अपने घरों से बाहर निकलते है तब हम केवल अपनी ज़िन्दगी को ही नहीं बल्कि अपने परिवार की ज़िन्दगी को भी खतरे में डालते है।
एक तरफ जहां सरकार सभी के पास हर जरूरी सुविधा पहुंचाने कि कोशिश में जुटी है वहीं कुछ सरकार को नीचा दिखाने में जुटे हुए है।
यह समय किसीको नीचा दिखाने का नहीं बल्कि एकता से एकजुट होकर कोरॉना वायरस से लड़ना होना चाहिए ।
वही आज कल हो रही सोशल मीडिया पर हो रही विरला विडियोज को आज हर किसी के लिए एक उपहास बन गया है ।
लेकिन आज जरूरत है सरकार का साथ देने का अपना ओर अपने परिवार का ध्यान रखने का।
इसलिए अपना ध्यान रखे
हर एक घंटे में अपने हाथो को अच्छी तरह से धोएं
अपने मुंह कि मास्क से ढककर रखें
अपने परिवार को समय दे
वही पर कुछ मेम्स भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किए जा रहे है जो भी काफी मजेदार है और हंसने के लिए मजबुर कर देते है।
ओर इसके साथ ही हुई कोच वायरल विडियोज जो आपको हंसने पर मजबुर कर देगी
Source of video is whatsapp
इसलिए कोशिश करिए घर से बिना किसी जरूरी काम के ना निकले वरना आपकी भी विडियोज वायरल हो सकती है
इसलिए
#Stayhome
#staysafe
#covid19
0 Comments